Haryana News: Gurugram के किसान की बेटी बनी जज, राजपूत समाज ने दी बधाई

SUMAN JUDGE
हरियाणा: ग्रामीण इलाको में प्रतिभाओ की कमी नही है। जिला ग्रुरूग्राम के गांव बेगमपुर खटोला निवासी अरूण चौहान की बेटी सुमन चौहान ने हरियाणा मे सिविल जज नियुक्त होकर यह सिद्ध कर दिखाया है।Weather Alert: सुबह-शाम हल्की ठंड, दोहपर चमचमा​ती धूप, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम   सुमन चौहान ने हाल HJS हरियाणा जुडीशयल सर्विस परीक्षा पास कर सिविल जज के पद पर नियुक्त हुई है। सुमन चौहान दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन के बाद LLB किया और गोल्ड मेडलिस्ट रहीं सर्वप्रथम फरीदाबाद में असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ADA नियुक्त हुई। दुबई सिंगापुर की तर्ज पर Haryana में बसेगे पांच शहर, जानिए क्या क्या होगी सुविधाएं बेटी की दोहरी सफलता पर पूरे परिवार ख़ुशी है। बेटी सुमन चौहान उत्तरप्रदेश व हरियाणा मे जज के पद नियुक्ति पर समाज क़ो गर्व है । बेटी ने पूरे प्रदेश के साथ-साथ राजपूत समाज का नाम रोशन किया युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। क्षत्रिय समाज को गौरवान्वित करने के लिए क्षत्रिय समाज की तरफ से हार्दिक बधाई एव शुभ कामनाए दी है।