Google Search: गूगल पर सर्च करना पडा महंगा, शातिर ने लगाई 1.89 लाख रूपए की चपत

रिचार्ज करने के लिए गूगल पर सर्च करना पडा महंगा, शातिर ने लगाई 1.89 लाख रूपए की चपत
रिचार्ज करने के लिए गूगल पर सर्च करना पडा महंगा, शातिर ने लगाई 1.89 लाख रूपए की चपत

Google Search: बार बार लोगों को गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करने की मना करने के बावजूद लोग नहीं मान रहे है। यहीं कारण इन लोगो को शातिर अपना शिकार बना ही लेते है। ऐसा कोई दिन ही होगा जिस दिन ये शातिर किसी न किसी अपना शिकार नही बना ही लेते है। Google Search

गूगल पर न करे ये सर्च: अगर लोग जानकारी के लिए गूगल पर सर्च करते रहते है। लेकिन शातिर गिरोह की ओर से गूगल पर ये नंबर डाले हुए है। जो मोका मिलते ही अपना एप लोढ करवाकर चपट लगा ही देते है।Google Search

शातिर ने लगाई 1.89 लाख रूपए की चपत: औद्योगिक कस्बे में टीवी का रिचार्ज करने के लिए गूगल से नंबर सर्च करना महंगा पड गया। ये नंबर शातिर साइबर ठगों का था। आरोपितो ने एप डाउनलोड करवाकर उसके खाते से पेय फोन के ​जरीये 1.89 लाख रूपए ले ट्रांसफर कर लिए।Google Search

 

cyber crime 11zon

थाना धारूहेड़ा की सेक्टर छह पु​लिस को दी शिकायत में रोहित वर्मा ने बताया कि वह जयपुर के सुभाष कालोनी शास्त्री नगर का रहने वाला है तथा वर्तमान द्वारकाधीस सोसायटी में किराये पर रहा है। उसने टीवी रिजार्च के लिए गूगल से कटमरकेयर का ​नंबर लिया तथा 12 नवंबर का उस नंबर पर काल लिया।Google Search

वहां से कोल करने वाले युवक ने इसे करने के​ लिए एक एप लोढ करवाया। उसके मोबाइल पर एप लोढ करते ही 12 नवंबर को उसके पे फोन से पहली बार में 95 हजार, दूसरी बार में 25 हजार तथा तीसरी बार में 49 हजार रूपए ट्रासंफर कर लिए।Google Search

वहीं दूसरे दिन 13 नवंबर को उसके खाते से सुबह करीब 9 बजे 20 हजार रूपए शातिर ने ओर ट्रांसफर कर कर लिए। रोहित ने सारी ट्राजिक्सन के साथ पुलिस को सूचना दी। सेक्टर छह पुलिस ने धोखाधडी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Google Search