Election: क्या आप जानते जिला Rewari में कौन है सबसे ज्यादा उम्र दराज जो इस बार करेगी मतदान

Matdata Percentage

जिला के सभी 724589 वोटर 25 मई को लोकतंत्र का सम्मान करते हुए बढ़चढक़र करें मतदान
Rewari : भारत निर्वाचन आयोग की ओर से छठे चरण के तहत रेवाड़ी जिला में 25 मई को होने वाले 18वीं लोकसभा के आम चुनाव को लेकर तैयारियां प्रभावी रूप से जारी हैं। जिला प्रशासन की ओर से चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराते हुए प्रशिक्षित किया जा रहा है।

साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं को भी बढ़चढक़र मतदान करने के प्रति जागरूक करने के लिए जिलाभर में स्वीप गतिविधियां प्रभावी रूप से जारी हैं। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा चुनावी प्रक्रिया पर पूर्ण फोकस रखते हुए शांतिप्रिय ढंग से चुनाव संपन्न कराने में सक्रिय हैं।

जिला चुनाव कार्यालय रेवाड़ी के आंकड़ों पर नजर डालें तो रेवाड़ी जिला में इस बार कुल 724589 वोटर गुरुग्राम व रोहतक लोकसभा क्षेत्र के सांसद का चुनाव करेंगे। रेवाड़ी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र 72-बावल, 73-कोसली व 74-रेवाड़ी में कुल वोटर की संख्या 724589 है, जिनमें 378356 पुरूष, 346225 महिलाएं व 8 थर्ड जेंडर शामिल हैं।

विधानसभा क्षेत्र अनुसार आंकड़ों पर नजर डालें तो 72-बावल विस क्षेत्र में कुल 226534 मतदाता हैं, जिनमें 118279 पुरूष, 108254 महिलाएं व 1 थर्ड जेंडर, 73-कोसली विस क्षेत्र में कुल 248574 मतदाता हैं, 129809 पुरूष, 118764 महिलाएं व 1 थर्ड जेंडर तथा 74-रेवाड़ी विस क्षेत्र में कुल 249481 मतदाता हैं, जिनमें 130268 पुरूष, 119207 महिलाएं व 6 थर्ड जेंडर हैं।

VOTE

बावल में सूरत सिंह, कोसली में नारायणी देवी व रेवाड़ी में कस्तूरी देवी हैं सबसे उम्रदराज वोटर :
जिला प्रशासन रेवाड़ी की मतदाता सूची में जिला रेवाड़ी के बावल विधानसभा क्षेत्र में गांव जलियावास निवासी सूरत सिंह पुत्र सहीराम आयु 109 वर्ष, कोसली विधानसभा क्षेत्र में धवाना निवासी नारायणी पत्नी मोहर सिंह आयु 110 वर्ष तथा रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में गांव गंगायचा अहीर निवासी कस्तूरी देवी पत्नी प्रसादराम आयु 106 वर्ष सबसे उम्रदराज वोटर के रूप में पंजीकृत हैं।

मतदान के दिन मिलेंगी आवश्यक सुविधाएं : जिला निर्वाचन अधिकारी
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखते हुए उन्हें शनिवार 25 मई मतदान के दिन विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि मतदान के दिन मतदाताओं को ग्राउंड फ्लोर प मतदान केंद्र, पेजयल, रैम्प की सुविधा, महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था, रोशनी व बिजली की सुविधा, मेडिकल किट, मतदान केंद्र पर उचित छाया की व्यवस्था, स्थान व मार्गदर्शन के लिए उचित संकेतक सहित मतदाताओं का गर्मी, हीट वेव व हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए विशेष चिकित्सा व्यवस्था प्रबंधन किए जाएंगे।