Haryana Crime: नौकरी के नाम पर 99 हजार की ठगी, Shine. com के नाम पर लगाया चूना

FRAUD 11zon

हरियाणा: साइबर ठग आए दिन ठगी के नए नए हथकंडे अपना रहे है। ठगों ने एक युवक को विदेश में नौकरी का झांसा देकर 99 हजार रूपए ठग लिए।MCD Delhi : पार्षद पवन सहरावत ने AAP को दिया झटका, BJP में हुए शामिल

पुलिस को दी शिकायत में रेवाडी निवासी धीरज कुमार ने कहा है कि कोविड के दौरान उनकी नौकरी छूट गई थी। 20 फरवरी को उन्होंने नौकरी के लिए साइन डाट काम व नौकरी डाट काम पर आवेदन किया था।

साक्षात्कार के नाम पर 5100 रुपये जमा करा लिए गए। इसके बाद दोबारा से साक्षात्कार के लिए 12 हजार 800 रुपये जमा करा लिए। 21 फरवरी को उनके पास फिर से एक अनजान व्यक्ति का फोन आया।

जिसने बताया कि वह साइन जाब्स की ओर से बात कर रहा है। फोन करने वाले ने पूर्वी देश में नौकरी का आफर दिया और रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रुपये जमा कराने के लिए कहा।

उन्होंने साइन डाट काम की वेबसाइट पर 100 रुपये के साथ अपनी डिटेल भर कर भेज दी, लेकिन इस ट्रांसजेक्शन को अस्वीकार दिया गया।
IMD Alert : मौसम बिगाड़ेगा हाल! अगले छह दिनों में जानिए कितना बढ़ेगा तापमान
यू कटे पैसे: धीरज ने कहा है कि 100 रुपये की ट्रांजेक्शन अस्वीकार होने के कुछ समय बाद ही उनके खाते से 30 हजार 852 रुपये कटने का मैसेज मिला।

लिंक भेजा की ठगी: बता दे कि फिर से उनके पास एक काल आई। काल करने वाले बताया कि गलती से उनके खाते से रुपये कट गए थे और पैसे वापस लेने के लिए मोबाइल पर एक लिंक भेजा। लिंक खोलते ही उनके खाते से फिर से 50 हजार रुपये कट गए।

साइबर ठगों ने नौकरी का झांसा देकर धीरज कुमार से 98 हजार 752 रुपये ठग लिए। ठगी का पता लगने पर धीरज ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। शहर थाना पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।