Fraud in rewari: महिला का सहायता करने का झांसा देकर बदला ATM Card, एक लाख की ठगी

रेवाडी: सुनील चौहान। बार बार लोगों को अनजान लोगो से सहायता नहीं लेने की अपील करने के बावजूद लोग सहायता का झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहे है। जिले में ठगी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 1.11 लाख रुपए की ठगी कर ली।
पुलिस के अनुसार यूपी जिला बागपत के बड़ौत निवासी महिला चांदावास में किराए का कमरा लेकर रहती है। उसने SBI शाखा में खाता खुलवाया हुआ है। 21 सितंबर को वह ब्रांच से 10 हजार रुपए की नकदी निकलवाने आई थी। तभी उसने अपना नया एटीएम कार्ड भी बनवा लिया। बैंक कर्मचारी ने एटीएम कार्ड बनाकर दे दिया और कहा कि बाहर एटीएम बूथ पर जाकर पासवर्ड जनरेट कर सकती हैं।
अनपढ़ होने के कारण सीमा अपना पासवर्ड खुद नहीं बना सकती थी। इसी बीच बाइक पर एक युवक आया। सीमा ने युवक को एटीएम कार्ड थमाकर पासवर्ड बनाने की बात कही। युवक ने सीमा से उसका खाता नंबर व मोबाइल नंबर पूछा और फिर मोबाइल पर आए ओटीपी डालने के बाद नया पासवर्ड बना दिया। लेकिन शातिर युवक ने सीमा को उसका एटीएम कार्ड देने की बजाए किसी दूसरे का एटीएम कार्ड थमा दिया। सीमा ने जब 500 रुपए खाते से निकलाने की बात की तो उसने कहा कि मशीन में पैसे नहीं है। सीमा उसकी बातों में आ गई और फिर वापस घर लौट गई।

पैसे निकलवाने लगी तो कार्ड ने काम नहीं किया
गुरुवार को सीमा को पैसे की जरूरत हुई तो वह फिर से एटीएम बूथ पर पहुंची। मशीन में एटीएम कार्ड लगाने के बाद कई बार पासवर्ड भी डाले, लेकिन पैसे नहीं निकले। बैंक में जाकर पूछताछ की तो पता चला कि उसके पास जो एटीएम कार्ड है, वह किसी महाबीर नाम के शख्स का है। साथ ही खाता चैक कराया तो पता चला कि 5 बार से ज्यादा उसके खाते से 1 लाख 11 हजार रुपए निकल चुके हैं। सीमा ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। साथ ही अपना खाता भी बंद कराया। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस एटीएम बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, तकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके।