Flag March, Best24News
रेवाड़ी: स्थानीय पुलिस व आरपीएफ के जवानों ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांवों में फ्लैग मार्च निकाला।
फ्लैग मार्च का नेतृत्व उप निरीक्षक रजनीश कुमार द्वारा किया गया। फ्लैग मार्च में जिला पुलिस व आरपीएफ के जवान शामिल रहे।
फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से भयमुक्त मतदान करने की अपील की गई। मार्च गोकलगढ़, लिसाना, बीकानेर, गंगायाचा अहीर, जाट, जाटी, चिल्हड एरिया में निकाला गया।
पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने कहा कि निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद व तैयार है।
चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी व लोगों में भय पैदा करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम रहेंगे। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।