Fire News: ​भिवाड़ी दवा बनाने वाली कपंनी में चार श्रमिक जिंदा जले

FIRE IN BHIWADI 1

कई घंटों बाद रूका आग का ताडंव, जाते जाते लील ली चार जान
Fire News: भिवाड़ी आद्योगिक कस्बे में मंगलवार शाम को दवा व कमिकल बनाने वाली कंपनी में भयंकर आग लग गई। आग से चार श्रमिक जिंदा जल गए, जबकि 17 श्रमिक बुरी तरह झुलए गए। एक बार फिर कंपनी में सुरक्षा नियमों पोल खुल गई है।

 

सुरक्षा नियम ताक पर:​ भिवाडी में ऐसा कोई महिना नही है जब किसी कंपनी में आग नहीं लगी हो। कहीं न कहीं जरूरत लगी है। आग लगने का कारण सुरक्षा नियमों की अनदेखी पाई जा रही है। बार बार हो हादसों के बावजूद प्रशासन प्रबंधन पर कुछ कार्रवाई नहीं करता है। यहीं कारण की आगजनी की घंटनाए बढती ही जा रही है।

 

चारो ओेर पसरा सन्नाटा: दवा कंपनी में आग लगने से फैक्ट्री में चारों तरफ मलबा दिखाई दे रहा है और सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना के बाद से मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। अगर सुरक्षा के इंतजाम होते से ये चार जाने नही जाती।

BHIWADI 1
इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रमिक यूपी व जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं। घायलों को भिवाड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने के दौरान फैक्ट्री में पचास से ज्यादा श्रमिक काम कर रहे थे। आग लगने से काफी श्रमिक पीछे के रास्ते निकाले गई। लेकिन इसके बावजूद 20 से ज्यादा श्रमिक आग की चपेट में आ ही गए।

चार की मौत 17 झुलसे
बता दे कि खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित वर्तिका केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड में मगंलवार शाम को शार्ट सर्किट से आग लगने से चार लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी, जबकि 17 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा कई घायल मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan