मांगो को लेकर किसान संगठन डीसी रेवाडी से मिला, चेतावनी के साथ सोंपा ज्ञापन

BW2204DH01
रेवाडी: बेमोसम में हुई बारिश व ओलावृष्टि से खराब हुई फसल का अभी तक मुआवजा नही मिला है। मुआवजे में देरी के चलते को किसान व किसान संगठन से जुडे लोग जिला सचिवालय शुक्रवार को एकत्रित हुए तथा चेतावनी देते हुए डीसी को ज्ञापन सौंपा। डीसी ने जल्द ही मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।Property ID Update: बडी राहत, अब बैठे प्रॉपर्टी आईडी में करें सुधार, सरकार ने पोर्टल किया लॉच किसान नेताओं ने कहा कि जिला प्रशासन के आश्वासन से वो काफी हद तक संतुष्ट है लेकिन साथ ही शासन –प्रशासन को आगाह कर देना चाहते है कि अगर 31 मई तक किसानों को मुआवजा (Compensation) जारी नहीं किया जाता है तो वो जिला सचिवालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। Haryana News: करनाल में होगा जोगी समाज महासमागम, पहुंचेगी ये हस्तियां ये रखी मांगें: ज्ञापन के माध्यम से वर्ष 2022 में कपास, बाजरा, सरसों के नुकसान का मुआवजा अभी तक नहीं मिला, दूसरी एचएसआईडीसी द्वारा कई गांवों के किसानों की जमीन अधिग्रहण करने के बावजूद मुआवजा ना देने और हाल में हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसल का नुकसान कम दिखाना व मुआवजा (Compensation) जल्द जारी करने की किसानों की माँग है।