मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Baba Bageshwar Padyatra: पलवल पहुंची पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पद यात्रा, सडक पर बैठकर पी चाय, जानिए कौन कौन सी हस्तिया हुई शामिल

On: November 10, 2025 8:27 PM
Follow Us:
Baba Bageshwar Padyatra: पलवल पहुंची पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पद यात्रा, सडक पर बैठकर पी चाय, जानिए कौन कौन सी हस्तिया हुई शामिल

Baba Bageshwar Padyatra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ का आज चौथा दिन है। सोमवार को बाबा बागेश्वर की यात्रा फरीदाबाद से सुबह 8 बजे सीकरी गांव से रवाना हुई। बता देंं कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों अपनी 10 दिवसीय पदयात्रा पर हैं, जिसका आज चौथा दिन है। बागेश्वर बाबा की ‘सनातन हिंदू एकता यात्रा’ को समाज के हर वर्ग से समर्थन मिल रहे हैं और बहुत सी हस्तियां इसमें शामिल हो चुकी हैं।Baba Bageshwar Padyatra

Baba Bageshwar Padyatra जानिए क्या है पद का सकंल्प ?

  • समाज में समरसता स्थापित करना.
  • ब्रजधाम क्षेत्र को मांस ओर मदिरा से मुक्त बनाना.
  • गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा और गौ अभयारण्य की स्थापना.
  • भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना.
  • मां यमुना को स्वच्छ करना.
  • प्राचीन वृंदावन पुन: स्थापित हो.
  • श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण.
यह भी पढ़ें  सावित्री बाई फूले की जयंती: रूढ़िवादी समाज में नारी शिक्षा को दिया बल: रतन सैनी

‘सेना और कानून पर पूरा भरोसा है’: बता दें कि फरीदाबाद में डॉक्टर के घर से विस्फोटक पदार्थ मिलने की जानकारी पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि ये शासन-प्रशासन का काम है। अगर इस हरकत का मकसद यात्रा को नुकसान पहुंचाना था, तो ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन हमें इस देश की सेना और कानून पर पूरा भरोसा है।

 

पलवल पहुचंने पर सड़क पर बैठकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने चाय पी। इतना ही नहीं बाबा बागेश्वर रात्रि विश्राम पलवल में ही करेंगे। बडे ही गर्व की बात है कि सोमवार को मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भी पदयात्रा में शामिल हुए। पृथला गांव होते हुए सोमवार को यह पदयात्रा पलवल पहुंच गई है। इस दौरान बाबा बागेश्वर का अनोखा अंदाज देखने को मिला.Baba Bageshwar Padyatra

CM सैनी ने यहां किया स्वागत: बता दे कि पदयात्रा तीसरे दिन सीकरी गांव पहुंची, यहां बाबा बागेश्वर का स्वागत हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने किया और आशीर्वाद लिया। उनके साथ राजेंद्र महाराज समेत साधु-संत मौजूद रहे। सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दूसरे दिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि हिंदुओं भारतीय सेना को पैसा दान कीजिए, ज्यादा से ज्यादा गोला-बारूद आ सके और पाकिस्तान को उड़ाया जा सके। उन्होंने आगे कहा था कि देश में क्रांति होने वाली है, धर्म विरोधी ताकत देश को बर्बाद कर रही हैं।Baba Bageshwar Padyatra

यह भी पढ़ें  Weather Update: देशभर में इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट , देखें मौसम अपडेट

 

कथावाचक जया किशोरी होगी शामिल: पदयात्रा 10 दिनों में 170 किमी यात्रा पूरी करेगी। कई शहरों और गांवों से पदयात्रा 13 नवंबर को यूपी में प्रवेश करेगी। बता दे ये पद यात्रा 16 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान यात्रा में साधु-संत लेकर कई जाने-माने चेहरे शामिल होंगे। जगद्गुरु रामभद्राचार्य, इंद्रेश महाराज, देवकीनंदन ठाकुर, मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज और कथावाचक जया किशोरी शामिल होंगी।Baba Bageshwar Padyatra

 

बाबा बागेश्वर की पदयात्रा का शेड्यूल
7 नवंबर – दिल्ली के छतरपुर स्थित कात्यायनी मंदिर (पहला दिन)
8 नवंबर – हरियाणा के फरीदाबाद में एंट्री, रात्रि विश्राम (दूसरा दिन)
9 नवंबर – पदयात्रा बल्लभगढ़ पहुंचेगी, सीकरी गांव में विश्राम (तीसरा दिन)
10 नवंबर – हरियाणा के पलवल जिले में पहुंचेगी (चौथा दिन)
11 नवंबर – पलवल जिले के मीठा गांव में यात्रा रहेगी (पांचवां दिन)
12 नवंबर- होडल मंडी से वनचारी की ओर बढ़ेगी (छठवां दिन)
13 नवंबर – कोट बॉर्डर से पदयात्रा कोसी मंडी की ओर जाएगी (सातवां दिन)
14 नवंबर – छाता बिलौठी की ओर यात्रा बढ़ेगी (आठवां दिन)
15 नवंबर- जैत के राधा गोविंद जी मंदिर (नौवां दिन)
16 नवंबर- छठीकरा के चार धाम से वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर (दसवां दिन)

यह भी पढ़ें  Rewari: कोसली अनाज मंडी का रोस्टर जारी, एक दिन में सिर्फ इतनी क्विंटल सरसों बेच सकता है किसान

Baba Bageshwar

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now