Haryana News: इस शहर में 723 करोड़ की लागत से बनेगा एलिवेटेड, जाम से मिलेगी मुक्ति

ALIVATED
हरियाणा: हिसारवासियो के लिए बडी खुशी की खबर है। करीब 723 करोड की लागत से 8.5 किलोमीटर लंबा एलिवेटिड रोड बनाया जाएगा। हरियाणा के डिप्टी सीएमदुष्यंत चौटाला ने बताया कि हिसार में पुराने दिल्ली-हिसार- सिरसा रोड़ पर लोक निर्माण विभाग एलिवेटिड रोड बनाया जाएगा। यह रोड़ सिरसा चुंगी से लेकर जिंदल फैक्ट्री के पास फ्लाइओवर तक बनेगा। dy cm 11zon हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे हिसार में एलिवेटिड-रोड का कार्य जल्द आरंभ करें ताकि शहर की भीड़ को कम किया जा सकेै उन्होंने बहादुरगढ़ में एलिवेटिड रेलवे-ट्रैक व जींद में रेलवे लाइन शिफ्ट करने का प्रस्ताव भी तैयार करने के निर्देश दिए हैं। Rewari News: दम तोडती नीलगाय को देवकी गो उपचारशाला टीम ने बचाया मिलेगी जाम से निजात: निर्माण कार्य आरंभ होने के बाद शहर को जाम की स्तिथि से भी मुक्ति मिल जाएगी। इतना लंबे समय लोगो की मांग भी पूरी हो जाएगी। Rewari Crime: पैट्रोल पंप पर लूटपाट करने वालो का 48 घंटे बाद भी सुराग नही, पांच टीमे दे रही दबीच चौटाला ने बताया कि रास्ते में आने वाले सेक्टर-14, बस स्टैंड, नागोरी गेट, पुलिस लाइन एरिया, अर्बन एस्टेट, डाबड़ा चौक, मॉडल टाउन, सेक्टर 9-11 क्षेत्र में लोगों को वाहनों के जाम से निजात मिलेगी। इस एलिवेटिड रोड की DPR तैयार हो गई है और इस पर करीब 723 करोड़ का खर्च आएगा.