Haryana: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय रेवाड़ी के डांस क्लब के विद्यार्थियों ने हरियाणा सरकार द्वारा पलवल में आयोजित राज्य युवा महोत्सव में फोक डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। टाप रही टीम को सीएम सैनी 8 जनवरी को सम्मानित करेंगे।
कुलपति प्रो. जे.पी. यादव व कुलसचिव प्रो. तेज सिंह ने सभी विजेताओं की सराहना की। अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रो. करण सिंह ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय में कला व खेल को बढ़ावा देने लिए कुलपति प्रो. जे.पी. यादव के निर्देशन में विभिन्न क्लबों की स्थापना की गई है।
जिनमें नियमित रूप से छात्रों को सांस्कृतिक गतिविधियों और खेलों के लिए पेशेवर प्रशिक्षकों के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है, इसी के परिणामस्वरूप आईजीयू की टीम विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवा रही है।
निदेशक छात्र कल्याण प्रो. रविंद्र ने जानकारी दी कि विजेता छात्रों को 8 जनवरी को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा भी सम्मानित किया जाएगा व हरियाणा के दल को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्रीय युवा महोत्सव के लिए रवाना किया जाएगा।
इस अवसर पर डांस क्लब के कोऑर्डिनेटर सुशांत यादव ने जानकारी दी कि आईजीयू की टीम रेवाड़ी ने युवा कलाकार सागर सैनी द्वारा तैयार कराया गया “गुड़िया” हरियाणवी फोक नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें छात्रा एकता, विधि, अंजलि, अंशुल, निर्मला, गीता, सिमरन, संजोगिता, हेमलता, पिंकी ने प्रतिभागिता की और अब ये छात्राएं राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा दल का प्रतिनिधित्व करेगी। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा की विवि की साहित्यिक क्लब की छात्रा ज्योति ने भी इस महोत्सव में तीसरा स्थान प्राप्त किया।