ED की हरियाणा के नारनौल में 6 घंट रैड, जानिए क्या मिला
हरियाणा: करीब 10 माह के दौरान तीसरी बार मंगलवार को नारनौल में ED की टीम ने गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। दो बार NIA उसके ठिकाने खंगाल चुकी है। चीकू कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है।बेटी मां अंजू उर्फ फातिमा से मिली,अरविंद पति अंजू को अपनाने के लिए तैयार ?
तिहाड जेल मे है लोरेंस?
आतंकी-गैंगस्टर गठजोड़ को लेकर 21 फरवरी 2023 को पहली बार एनआईए की टीम ने गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के व उसके साले के घर पर रेड की थी।
जांच के दौरान टीम ने हरियाणा और राजस्थान में बेनामी जमीन के कागजात, शराब के व्यापार से संबंधित कागजात, एक लैपटॉप और एक मोबाइल भी जब्त किया था। गैंगस्टर चीकू अभी तिहाड़ जेल में बंद है।
मनोहर लाल ने किया ऐलान, बिना घर कोई नहीं रहेगा इंसान
भारी पुलिस बल तैनात: रेड के दौरान अर्ध सैनिक बल के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया गया है। 10 महीने में केंद्रीय एजेंसियों की यह तीसरी रेड है। इनमें शराब कारोबारियों के अलावा माइनिंग में सहयोग करने वाले उसके खास सहयोगी शामिल हैं
इनके घरो पर मारे छापे: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों की टीम ने आज सुबह शराब कारोबारी गांव हुडीना रामपुरा में पूर्व सरपंच नरेश कुमार उर्फ नरसिंह, शराब कारोबारी शहर के मेहता चौक निवासी अंकुश, सेक्टर 1 में रहने वाले माइनिंग कारोबारी विनीत कुमार और गांव गहली में शेर सिंह उर्फ हैप्पी के घर में छापेमारी की गई।