हरियाणा: सिचाई विभाग की लापरवाही के रेवाडी जिले के गांव गोलिशकी में सैकडो किसानो की फसलो में पानी जमा हो गया है। यह पानी टूटी हुई नहर में ही पानी छोड़ने से हुआ है। अगर समय रहते पानी की निकासी नहीं करवाई तो फसले खराब हो जाएगी।Haryana News: 10वीं और 12वीं के 60 हजार विद्यार्थियों को मिली राहत, अब दे सकेंगे ये परीक्षा, लेकिन करना होगा ये काम
खेत में खड़ी सरसों व गेहूं की फसल खराब होने का खतरा बढ़ गया है। किसानों ने प्रशासन से फसल में हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। गांव गोलियाकी के निकट नहर को पक्का किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नहर पर क्रासिंग के लिए पुलिया भी बनाई जा रही है।
अधूरी नहर में छोडा पानी: बता दे कि निर्माण कार्य के कारण गांव गोलियाकी के निकट से नहर को तोड़ा हुआ है। गांव के पास नहर का हिस्सा टूटा हुआ है। बुधवार रात को नहर में पानी छोड़ दिया गया। ग्रामीण गुरुवार को खेतों में पहुंचे तो फसलों में पानी खड़ा हुआ मिला।
Covid 19 Update: चीन में 35 दिन में 60 हजार की मौत, जानिए क्या भारत की हालत
फसलो में जमा हुआ तीन तीन फुट पानी: अधिकारियों की लापरवाही के कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों ने प्रशासन से फसल की गिरदावरी कराने व नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।
गांव गोलियाकी निवासी किसानों ने बताया कि रातभर नहर में पानी आने से सैकड़ों एकड़ सरसों व गेहूं की फसल में पानी भर गया। खेतों में दो से तीन फीट तक पानी जमा है। कई दिनों तक पानी के सूखने की कोई संभावना नहीं है, जिस कारण फसलों में भारी नुकसान होगा।