तोडफोड करने से मची अफरा तफरी, बनाए जा रहे टावर को किया सील
DTP: जिला नगर योजनाकार की टीम ने नंदरामपुर रोड पर की जा रही अवैध प्लोटिंग तथा खरखडा के पास टावर के लिए बनाई जा रही DTP को तोड फोड करते हुए सील कर दिया है।
जिला प्रशासन की तरफ से नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार श्यामसुदंर की देखरेख में पुलिस प्रशासन की सहायता से कार्यवाही अमल में लाई गई
सोमवार दोहपर पुलिस बल के साथ टीम पर हाईवे पर पहुंची तथा खरखडा के पास टावर के लिए जा रहे कमरे व डीपीसी को तोडते हुए कमरे को सील कर दिया। बाद में टीम नंदरामपुर बास रोड पर पहुंची तथ वहां पर डीटीपी तथा कमरो में तोड फोड कीं
जिला नगर योजनाकार धर्मबीर खत्री ने आमजन से अपील की कि नियंत्रित में कोई भी अवैध निर्माण न करें। किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लें।
नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी निर्माण करने से पूर्व इस विभाग से सीएलयू की अनुमति प्राप्त करने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू करें अन्यथा अवैध निर्माण को तोड़ने एवं पुलिस विभाग में प्राथमिकी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई जाएगी। कोई भी व्यक्ति प्लाट खरीदने एवं निर्माण करने से पहले कालोनी तथा स्थान की वैधता के बारे में जिला नगर योजनाकार कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस को जानकारी ले सकता है।