धारूहेड़ा: यहां के सेक्टर छह में भाजपा, शिव सेना व हिंदू युवा वाहिनी की ओर से पूर्व पाषर्द व धारूहेड़ा मंडल भाजपा के महामंत्री प्रेमदास लोधी को पुण्य तिथि पर नमन किया।Haryana: चारों एसटीपी के सैंपल फेल, पालूशन विभाग ने ठोका 1.90 करोड़ रुपये जुर्माना
हिंदू युवा वाहिनी के प्रधान लाला राजपूत ने बताया कि 28 अगस्त का उनका निधन हो गया था। वे पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे। वे धारूहेड़ा के वार्ड एक के पार्षद भी रहे थे।
इस मौके पर राजेश सैनी, वीर सिंह राणा, सुनील कुमार, दीपक तिवारी, सतीश मौर्य,महेंद्र सिंह, गणेशी लाल सारस्वत, नेम सिंह, विद्या शंकर, तरुण ,दुर्गेश , देवेंद्र, चोब सिंह, केसर लोधी, मोर सिंह,अवनीश ने उनका नमन किया।