Bhiwadi: बाबा मोहन राम के लक्खी मेले मे आए तीन श्रद्धालु बेहोश, तीनो ने खाया था भंडारा

bhiwadi 1

भिवाडी: बाबा मोहन राम के लक्खी मेले में आए एक ​ही परिवार के तीन श्रद्धालु भंडारे में प्रसाद ग्रहण से बेहोश हो गए। तीनो को। उप जिला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल तीनों ही श्रद्धालु अचेत है और कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है।Bhiwadi: भजनों के साथ निकाली बाबा मोहन राम की परिक्रमा

बता दें कि भिवाड़ी में बाबा मोहन राम का लक्खी मेला लगता है। जिसमें हर महीने लाखों की संख्या में श्रद्धालु अनेक राज्यों से बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं और हर बार पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद काफी श्रद्धालु जहरखुरानी का शिकार होते हैं।

रात में भंडारा खाया: बता दे कि शनिवार को बाबा मोहन राम के मेले पर दर्शन करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे, जिनमें गाजियाबाद के रहने वाले एक ही परिवार के जितेंद्र कुमार (52) पुत्र भरतो सिंह, महेश कुमार (39) पुत्र यादराम और रेखा (38) पत्नी महेश कुमार आए थे।Haryana News: चरखी दादरी में लगेगा रोजगार मेला, यहां जानिए योग्यता व सैलरी

 

तीनों दिन में दर्शन करने के बाद रात को धर्मशाला में रुक गए। रात में तीनों ने ही भंडारा खाया था, जिसमें खिचड़ी दी गई थी और खिचड़ी खाने के बाद तीनों की हालत बिगड गई।