Good News: राजस्थान के 20 गांवो की बल्ले बल्ले, सिलारपुर औद्योगिक क्षेत्र से खुलेगा रोजगार का द्वार

Good News . धारूहेडा व भिवाडी के आस पास लोगो के लिए बडी खुशी की खबर है. राजस्थान में नया औद्योगिक क्षेत्र सिलारपुर में विकसित किय जा रहा है. करीब 424 हेक्टेयर में विकसित किए जा रहे क्षेत्र पर 31 करोड़ रुपए से खर्च किए जा रहे है.

BHIWADI 2 1

प्रदूषण रहित होगा क्षेत्र

16 हजार पौधे रीको की ओर से लगाए जाएंगे। 17.85 करोड़ से आवासीय क्षेत्र में नालियां निर्माण, भूखंड के अंदर जाने के लिए पुलिया और रेन वाटर हार्वेस्टिंग के स्ट्रक्चर का निर्माण होगा. जमीन के बदले भूमि में काश्तकारों को 20 फीसदी आवासीय और पांच प्रतिशत व्यावसायिक जमीन दी गई है Good News

अभी तक भिवाड़ी, कहरानी, चौपानकी, पथरेड़ी, खुशखेड़ा, कारौली, टपूकड़ा, सारेखुर्द, बंदापुर औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो चुके हैं। सलारपुर में कुल 210 औद्योगिक भूखंड हैं. जिसमें से 18 भूखंड उद्यमियों ने उद्योग लगाने के लिए खरीदे हैं.

जानिए क्या क्या होगी सुविधाएं

सात हजार पौधे फैक्ट्री संचालकों को दिए जाएंगे. नए औद्योगिक क्षेत्र में दूसरे फेज में 25 करोड़ से रोड निर्माण, पुलिया निर्माण, समतलीकरण, चारदीवारी, भूखंड डिमार्केशन पिलर का कार्य होगा। 3.87 करोड़ से 23 हजार पौधरोपण किए जाएंगे.

silarpur bhiwadi

मल्टी स्टोरी कॉम्पलेक्स बनेगा

डेडिकेटड वेस्ट डिस्पोजल के लिए औद्योगिक संगठनों की एसपीवी को जगह चिन्हित कर दी जाएगी. रीको ने अपने नक्शे में व्यावसायिक भूखंड के लिए योजना तैयार की है, उसकी स्वीकृति मुख्यालय से लेने के बाद विकसित की जाएंगी. इसके साथ ही 250 करोड़ की लागत से मल्टी स्टोरी कॉम्पलेक्स का निर्माण होना है.Good News

औद्योगिक और आवासीय क्षेत्र के बीच में हरित पट्टी छोड़ी हुई है, जिस पर पौधरोपण कराया जाएगा। पॉवर स्टेशन के लिए बिजली निगम को जमीन दी जाएगी. निगम द्वारा वहां जीएसएस निर्माण कराया जाएगा.

कई जोन मे बटेगा

83 हेक्टेयर में आवासीय और व्यावसायिक उपयोग होगा। उद्योग के लिए एक हजार वर्गमीटर से ऊपर के प्लॉट हैं. ऑटो जोन के लिए 249 हेक्टेयर, इलेक्ट्रोनिक मैन्यूफैक्चरिंगरिंग क्लस्टर (ईएमसी) के लिए 26 हेक्टेयर जमीन और जनरल जोन के लिए 26.74 हेक्टेयर जमीन रखी गई हैं, जोन में उनकी श्रेणी के अनुसार ही उद्योग लगाने भूखंड दिए जा रहे हैं.