Rewari: कुएं मेंं गिरी बछिया, देवकी गौ उपचार शाला टीम ने निकाली

gosala

धारूहेड़ा: कस्बे के गावं गढी में बुधवार को एक बछिया किसान के कुएं में गिर गई। देवकी गौ उपचार शाला टीम ने करीब 2 घण्टे की कड़ी मेहनत से सकुशल बाहर निकाल दिया।हरियाणा, राजस्थान की महिलाओं की UP में होती भ्रूण जांच

team
देवकी गौ उपचार शाला के प्रधान अश्वनी सैन ने सूचना मिली थी गढी अलावलपुर के रहने वाले किसान नवीन के कुएं में एक ​​बछिया गिर गई है। सूचना पाकर अक्षय, गोविंद, करण, डॉक्टर रोशन,कर्मपाल, नवीन चौधरी, भूपेंद्र, नितिन,रोहित, भरत सिंह, अजीत, विकास, संजय, सोरभ, दीपक मौके पहुंचे तथा रेस्क्यू के चलते करीब 2 घण्टे की कड़ी मेहनत से सुरक्षित उसे बाहर निकाल दिया।

निकालने के बाद टीम बछिया को उपचार शाला लेकर आई, उसका उपचार किया। बता दे कि गौ उपचारशाला टीम कस्बे मे आस पास बीमार व घायल पशुओं को गोशाला में लाकर निशुल्क उपचार करती है।