सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व वंचित व्यक्ति तक पहुंचाना : डा. अरविंद यादव

DSC 8989 11zon scaled

गांव ढोहकी व कुंभावास में चैयरमेन डा. अरविंद यादव रहे मुख्य अतिथि
रेवाड़ी: शुक्रवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के तहत गांव ढोहकी व कुंभावास में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डा. अरविंद यादव मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में भाजपा नेता सुनील यादव मुसेपुर की गरिमामयी उपस्थिति रही। गांव अलावलपुर में सीडीपीओ कविता मुख्य अतिथि रही।DSC 9185 scaled

हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डा. अरविंद यादव ने आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों से देश-प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का दौर शुरू हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।हरियाणा को एक और एक्सप्रेसवे की सौगात, जानिए किन शहरों को मिलेगा फायदा

उन्होंने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति किसी वजह से सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं तो वे अब इस यात्रा के दौरान अपने गांव में ही आवेदन कर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का उद्देश्य ही हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है।DSC 8944 11zon scaled

सरकार का अंत्योदय पर पूरा फोकस : सुनील यादव
भाजपा नेता सुनील यादव मुसेपुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व की मनोहर सरकार ने अपने इन 9 साल के कार्यकाल में प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अनेक जनहितकारी फैसले लेकर दर्शाया कि सरकार का अंत्योदय उत्थान पर पूरा फोकस है। प्रदेश सरकार ने आईटी यानी सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से व्यवस्था परिवर्तन किया है।हरियाणा को एक और एक्सप्रेसवे की सौगात, जानिए किन शहरों को मिलेगा फायदा

अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विभागों की सैकड़ों योजनाएं ऑनलाइन माध्यम से प्रदान करनी सुनिश्चित की। निरोगी हरियाणा के तहत मुफ्त टेस्ट सुविधा, विवाह शगुन योजना के तहत पात्र परिवारों की बेटियों की शादी पर कन्यादान जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं।DSC 9202 11zon scaled

सरकार की उपब्धियों पर केंद्रित फिल्म :
विसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रचार वाहन पर एलईडी के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को लघु फिल्म के रूप में दिखाया जा रहा है तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया जा रहा है। हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डा. अरविंद यादव ने उपस्थित लाभार्थियों को जागरूक व प्रेरित किया और ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ भी दिलाई और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन करते हुए लोगों का जागरूक किया।