धारूहेड़ा: नपा अधिकारियो की लापरवाही के चलते सेक्टरों की हालत बदहाल है। न लाईटें जल रही है। जगह जगह बंदरो के झुंड बच्चों को काट रहे है। पार्को की हालत बदहाल है। बार बार शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं होने से परेशान सेक्टर छह के लोगों ने नपा कार्यालय पहुंचे तथा जमकर बवाल काटा।सीमा हैदर ने खोला राज, जानिए वह क्योंं नहीं जाना चाहती है पाकिस्तान
लोगों ने नपा अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनवाई तथा सोमवार को चेतावनी देने हुए नपा सचिव प्रवीण छिकार व जेई हरीश कुमार को ज्ञापन भी सौंपा।
आधी से ज्यादा लाइटें बंद: सेक्टरो में आधी से ज्यादा लाईटें खराब है। आधी से ज्यादा खंभो पर लाईटें ही नहींं है। पिछले दो माह से छह बार लिखित शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नही की जा रही है। लाईट ठीक करने वाले कर्मचारी बिना ठीक किए ही रजिस्ट्रर मेंं ठीक दिखा देते है।
बंदरों का आतंक: पिछले तीन माह से बंदर आये दिन बच्चो व महिलाओं को काट रहे है। टैंडर देने का क्या फायदा जब बंदर पकडे ही नहीं जा रहे है। लोग बंदरो के आंतक से परेशान है।Haryana: खुशखबरी, उच्चतर शिक्षा मुफ्त दिलाने के लिए सरकार ने गरीब बच्चों के लिए तैयार किया ये प्लान
पार्को की हालत बदहाल: पिछली साल जून 2022 में पार्को का ठेका खत्म् हुआ था। एक साल बीतने के बावजूद कोई सुनवाई नही की जा रही है। पार्को के गेट टूटे पडे है, जगह जगह कूडा पडा हुआ है, पानी के अभाव में घास सूखने लगी है।
इस मौके डीके शर्मा, रामकांत, श्रवण कश्यप, सतबीर चौधरी, सुरेश नूनियां, राजकुमार यादव, विरेंद्र वर्मा, सतपाल वर्मा, राजेश मोर, जयपाल चौधरी आदि मौजूद रहे