धारूहेडा: यहां के सेक्टर छह में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सुभाष चंद्र बोस शाखा की ओर से ओर से हिंदू साम्राज्य दिवस उत्सव मनाया गया. इस मौके पर सह जिला बौद्धिक प्रमुख संजय सिंह का बौद्धिक रहा ।Rewari: कापडीवास से रवाना हुई “आरती तीर्थ यात्रा”
कार्यक्रम में वक्ताओं ने शिवाजी महाराज के राज कार्यों, युद्धनीतियों और निडरता के बारे में बताया। कहा कि किस तरह चारों तरफ फैले मुगल शासन के समय में उन्होंने राजपाट संभाला और हिंदू साम्राज्य की स्थापना कर हिन्दुओं में गौरव व सम्मान की भावना का संचार किया।
Odisha Big Train Accident: कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसा में 125 से ज्यादा की मौत, 900 से अधिक घायल, 12 ट्रेने केंसिल व 8 के बदले रूट
इस मौके पर स्वयंसेवकों को हिंदू साम्राज्य दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ निरंतर राष्ट्र के उत्थान के लिए काम कर रहा है। संघ वर्ष में छह प्रमुख उत्सव मनाते हैं।
उन्हीं में से एक प्रमुख उत्सव है हिंदू साम्राज्य दिवस। सह धर्म जागरण प्रमुख धर्मपाल ने संघ ने प्रमुख उत्सव के बारे मे जागरूक किया.