धारूहेडा: यहां के सोहना रोड स्थित अंबेडकर पार्क में स्थापित भगवान बुद्व की प्रतिमा को तोड दिया गया था। एक माह से ज्यादा समय बीतने के बावजूद आरोपियो को नहीं पकडा गया है। गुस्साए समाज के लोगो ने इसी को लेकर 18 दिसंबर, रविवार को अंबेडकर पार्क में महापंचायत बुलाई है।
Rewari Crime: Alwar से शादी में आये बुजुर्ग का शव जोहड में मिला
अपना समाज संगठन के प्रधान रोहताश ने बताया कि 2019 मे अपना समाज की ओर से अंबेडकरपार्क मेंं भगवान बुद्व की प्रतिमा लगाई थी। शनिवार 12 नंवबर की रात को असमाजिक तत्वों ने प्रतिभा की गर्दन को तोड दिया गया। तोडी गर्दन भी प्रतिमा के पास ही पडी हुई है। प्रतिमा के पास कई पत्थर भी पडे हुए मिले है। आशंका है कि रात को शरातत्वी तत्वो ने पत्थरो से प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है
। प्रधान ने पुलिस को शिकायत देकर दोषियो पर कार्रवाई करते तथा दोबारा कास्य की प्रतिमा लगवाने की मांग की है। सेक्टर छह में एक युवक ने अपने बेटे की बौद्व धर्म के चलते शादी करवाई थी, आशंका है इसी के चलते किसी ने प्रतिमा का खंडित किया गया है। सेक्टर छह पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था
Rewari News: इस कालोनियो में 5 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी आज, जानिए वजय
महापंचायत 18 को: मूर्ति तोडने वालो का एक माह से ज्यादा समय बीतने पर भी प्रशासन पता नही लगा सके है। समाज के लोगो में इसी को लेकर भारी रोष है। आगे की रणनिति बनाने के लिए समाज की ओर से 18 दिसंबर को महांपचायत बुलाई गई है।
SHO से मिले लोग: मूर्ति तोडने वालो पर कार्रवाई की मांग व महापंचायत करने की अनुमति के निलए आप समाज के लोग सेक्टर थाना प्रभारी रजनीश ने मिले तथा रोष जाहिर किया।