Rewari News: धारूहेड़ा के गांव डूंगरवास में लगातार दो दिन से हो रही बारिश लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है। एक बार फिर नाले का बरसाती पानी घर में घुस आया है। जिसके घर का सामान खराब हो गया है।
गांव के रहने वाले विरेद्र फोजी ने बताया कि बारिश के चलते नाले का पानी उसके घर में पहुंच रहा है। घर के आस पास इतना ज्यादा जलभराव हो गया है निकलना ही दूभर हो गया है। अगर समय रहते पानी की निकासी का प्रबंध नहीं किया तो मकान भी गिर सकते है।
बारिश के चलते जहां शनिवार को पानी घर में प्रवेश कर गया था। उसे बडी मुश्किल से निकाला था कि रविवार को फिर से पानी आ गया है। जलभराव से जीना मुहाल हो गया है।
सरपंच विपिन कुमार ने बताया कि नाले की सफाई करवाई जा चुकी है। जोहड का पानी ओवरफलो होन से नाले का पानी नीचे मकानो में पहुंच रहा है। जोहड की सफाई चुनावों के बाद करवाई जाएगी। जिसके लिए बजट पास हो चुकाहै।