रेवाड़ी: कस्बे के गांव संगवाडी के प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्वार किया जा रहा है। इसी के चलते प्राचीन शिव मंदिर में बुधवार को शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। मूर्ति स्थापना को लेकर मंगलवार को महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली थी। सरिस्का से गायब ST 2303 Tiger कहां है, जानिए Latest Location ?

बुधवार को मंदिर परिसर में पूर्ण अहाति के साथ हवन किया गया! हवन मे बडी संख्या में लोगो ने आहूति दी। हवन के बाद मंदिर परिसर में विधिविधान से शिव परिवार की मूर्ति स्थापित की गई। मूर्ति स्थापना के बाद मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर बडी संख्या में श्रद्धालुओ ने बाबा के दरबार के प्रसाद ग्रहण किया।












