Rewari News: चुनावों से पहले 2 शराब तस्कर दबोचे, 135 पेटी अवैध शराब जब्त, कहां पहुंचानी थी शराब, रिमांड में खुलेगा राज

चुनावों से पहले 2 शराब तस्कर दबोचे, 135 पेटी अवैध शराब जब्त, कहां पहुंचानी थी शराब, रिमांड में खुलेगा राज
चुनावों से पहले 2 शराब तस्कर दबोचे, 135 पेटी अवैध शराब जब्त, कहां पहुंचानी थी शराब, रिमांड में खुलेगा राज

Rewari News : हरियाणा मेंं विधासभा के चुनाव 5 अक्टूबर को है। हरियाणा में चुनावो के चलते अवैध तस्करी बढती जा रही है। अपराध शाखा पुलिस ने एक पिकअप गाड़ी में अवैध रूप से शराब ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव कुम्भावास निवासी हरकेश व गांव सुंदरह निवासी अशोक के रूप में हुई है।

मुखबीर की सूचना की कार्रवाई: मुखबीर से सूचना मिली थी कि भरत वाईन्स पाल्हावास ठेके से शराब लेकर दो युवक निकले है। गुरावड़ा फ्लाई ओवर के पास गस्त के दौरान एक पिकअप गाड़ी को चेक किया तो उसमें से 135 पेटी शराब बरामद हुई।Rewari News

पुलिस द्वारा पिकअप चालक हरकेश निवासी गांव कुम्भावास व परिचालक अशोक निवासी गांव सुंदरह से उपरोक्त शराब का परमिट व लाइसेंस मांगा, तो वह कोई भी कागजात पेश नहीं कर पाए।Rewari News

पूछताछ में उन्होंने ने बताया कि यह शराब वह भरत वाईन्स पाल्हावास ठेके से भरकर लाए है। जिस पर पुलिस ने पिकअप गाड़ी को शराब सहित कब्जे में लेकर आरोपी चालक व परिचालक के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दोनो को काबू कर लिया।Rewari Newsb

रिमांड में होगा खुलासा: आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां उसे उसे एक दिन रिमांड पर लिया है ताकि इस​ गिरोह से जुडे आरोपितों का पता चल सके।Rewari News

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan