रेवाड़ी: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के प्रश्नकाल के दौरान विधायक चिरंजीव राव ने रेवाड़ी व धारूहेड़ा के बस स्टैंड का मुद्दा उठाया। उन्होंने विधानसभा में सवाल पूछते हुए कहा कि धारूहेड़ा का बस स्टैंड जर्जर हालत में है और सार्वजनिक उपयोग के लायक नही है। दूसरी ओर रेवाड़ी बस स्टैंड का निर्माण सेक्टर 12 में होना है। ये दोनों कब तक बनकर तैयार हो जाएंगे।
Gram Dharshan Portal: विकास कार्यो में ग्रामीणों की होगी भागीदारी
परिवहन मंत्री से हुई जमकर बहस: इस पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने माना कि धारूहेड़ा का बस स्टैंड सार्वजनिक उपयोग के लायक नही हैं और रेवाड़ी बस स्टैंड का भी कार्य शुरू होगा। परिवहन मंत्री ने बताया कि बस स्टैंड बनने में अभी लगभग दो साल और लगेंगे। विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि रेवाड़ी बस स्टैंड तो कांग्रेस के शासन काल में ही पास हो चुका था, जिसके लिए जगह भी चिह्नित हो चुकी है। जमीन अधिग्रहण भी हो चुकी है, लेकिन कार्य क्यों नही शुरू हो रहा है।
सात साल नहीं लगी एक भी ईंट: पिछले सात साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है, लेकिन आज तक एक ईंट भी वहां पर नही लग पाई है। दो साल का और समय बता कर सरकार बस स्टैंड बनवाना ही नही चाहती। रेवाड़ी शहर में जाम की समस्या आम हो गई है और जाम की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन द्वारा सरकुलर रोड को वन वे कर दिया है, जिससे जनता बहुत परेशान हो रही है।
खुशखबरी: बावल व पटौदी हलके में बनेंगे चार फ्लाईओवर: दुष्यंत चौटाला
जाम से जनता परेशान: यदि बस स्टैंड शहर के बाहर बन जाए तो जाम की समस्या का समाधान भी हो जाएगा, लेकिन सरकार को जनता की समस्या से कोई सरोकार नही है। विधायक की बस स्टैंड के मुद्दे पर परिवहन मंत्री के साथ जमकर बहस हुई। विधायक ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का भाजपा सरकार में कोई समाधान नहीं हो रहा है।