धारूहेड़ा: कस्बे में छीना छपटी की वारदाते नहीं थम रही है। एक बार फिर एक युवक केनरा फाईनेस के एजेंट से बैग (Loot at Dharuhera) छीन ले गए। बैग में करीब 39 हजार रूपए नकदी थी।Rewari: धारूहेड़ा थाने के एसआई लेखराम, हेडकांस्टेबल प्रेमलता निलंबित व एसपीओ सूरत बर्खास्त, जानिए क्यों ?
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत मे वार्ड 4 के रहने वाले हुकम सिंह ने बताया कि वह केनरा फाईनेंस (Canera bank finance agent) में बतौर कलेक्शन एंजेट कार्यरत है। वह कलेक्शन लेकर अपने घर पेदल आ रहा था कि मेहर अस्पता के पास एक युवक ने उसका बैग छीन लिया।
उसने शोर मचाया तथा पकडने का प्रयास किया, लेकिन वह काबू नही आया। आशंका है कि युवक को उसके पता था कि उसके बैग में नकदी है। सेक्टर छह पुलिस ने एजेंट की शिकायत पर बैग छीनने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया हैंHaryana Fasal Suraksha Yojana: कपास में नुकसान पर मिलेगा 30,000 रुपए प्रति एकड़ मुआवजा, यहां करें आवेदन
दस दिन पहले भी हुई थी वारदात: दस दिन पहले भी बास रोड पर बदमाशो ने एक सीएवसी के संचालक से बैग छीनने का प्रयास किया था। संचालक ने शोर मचा दिया था। वह छीना झपटी में बाइक से गिर गया था, लेकिन बदमाश बैग छीन नही पाए थे। कस्बे में बदमाशो का कहर बढता ही जा रहा हैंं सरेआम लूटपाट की वारदाते हो रही है।