Haryana News: रेवाड़ी Huda Estate officer निलंबित

CM HARYANA

रेवाड़ी: कार्य को लेकर लापरवाही करने वालो को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। सीएम विंडो पर आई शिकायत पर उचित कार्रवाई न करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ा एक्शन लिया है।राम मंदिर मॉडल की बढी इतनी मांग की कारीगर दिनभर बहा रहे पसीना

SUSPENDED

किया निंबबित: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण रेवाड़ी के संपदा अधिकारी विजय कुमार को निलंबित कर दिया है। सीएम ने यह कार्रवाई रेवाड़ी निवासी सविता की शिकायत पर की है। महिला ने प्लॉट की गलत डिमार्केशन करने की शिकायत सीएम विंडो पर की थी। सबसे अहम बात यह है सीएम विंडो पर शिकायत होने पर भी कोई सुनवाई नहीं की।

 ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रेवाडी के संपत्ति अधिकारी विजय कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। इस संबंध में कार्रवाई कर शीघ्र रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

भूपेश्वर दयाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा सेवा को आधार मानकर जन शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए चलाई जा रही एसईएएम विंडो से नागरिक संतुष्ट हैं। नागरिकों का सरकार पर विश्वास लगातार बढ़ रहा है कि अब प्रदेश में उनकी बात सुनने वाली सरकार है। इसीलिए सिम विंडो पर शिकायतों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। सिम विंडो पर प्राप्त लगभग 1.3 लाख शिकायतों में से 92 प्रतिशत से अधिक का समाधान कर दिया गया है।