Rewari Crime : दुकान की आड में बेच रहा था गांजा, यूं दबोचा

nasha

Rewari Crime:  पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा  (Ganja) बेचने के मामले में एक दुकानदार को काबू किया है। गिरफ्तार किए गए Rewari News आरोपी की पहचान गांव आसलवास निवासी हेतराम के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 51.6 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया है।

CM Flying Raid : ढाबे पर काला खेल, 12 गैस सिलेंडर, 800 लीटर तेल व गैस से भरा टैंकर बरामद

nasha
धारूहेडा: गांजे के साथ आरोपित काबू

दुकान की आड में बेचता था नशा Rewari Crime

मुखबीर से सूचना मिली थी कि आलवास निवासी हेतराम गांजा बेचने का काम करता है। वह अभी गांव आसलवास में अपनी परचून की दुकान के सामने सब्जी की रेहड़ी लगा कर गांजा बेच रहा है।

Breaking News: जलभराव को लेकर राजस्थान और हरियाणा पुलिस आमने-सामने

टीम मौके पर पहुंची तथा उसे हिरासत में लेकर छानबीन की तो उसके कब्जे से 51.6 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कसौला में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।