Rewari Crime: हथियार बेचने आया युवक दबोचा

CIA DHR

रेवाड़ी: सीआईए धारूहेड़ा ने शनिवार को अवैध देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतुस के साथ एक जने को काबू किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गाँव मुकदपुर बसई निवासी संजय के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से एक अवैध देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतुस को बरामद किया है।

CIA DHR
गश्त के दौरान सूचना मिली कि संजय अपराधिक किस्म का व्यक्ति है जो इस समय मुकदपुर के पास अवैध हथियार को बेचने की फिराक में खडा है। टीम ने रैड मारतेे हुए उसे दबोच लिया।धारूहेड़ा सोहना तावडू मार्ग पर दुकानदारो ने लगाया जाम

 

जिसकी तलाशी ली गई तो एक अवैध देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतुस को बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कसोला में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।