Rewari: अब एक क्लिक पर मिलेगी राजपूत समाज की पूरी डिटेल्स: नरेश चौहान

RAJPUT SAMAJ
रेवाडी: हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा अब ऑनलाइन भी समाज सेवा में समर्पित हो गई है । आज नवरात्र के शुभ मुहूर्त में सभा की वेब साइट,यू ट्यूब चैनल का कार्यक्रम संगवाडी में संपन्न हुआ। प्रदेश अध्यक्ष राव नरेश चौहान ने बताया कि जिला मुख्यालय पर सक्रिय सभाओं के माध्यम से जुलाई अगस्त 2023 में किए गए मिशन परिसीमन 2026 जनसंपर्क अभियान के दौरान जुटाई गई महत्वपूर्ण जानकारी सभा की वेब साइट पर डाली जा रही है। rajput हरियाणा राजपूत समाज के लोकशाही में निर्वाचित ज़न प्रतिनिधियों का संक्षिप्त जीवन परिचय, राजपूत आबादी वाले गांवों की सूची,शहीद एवं वीरता पदक से अलंकृत रणबांकुरों का ब्यौरा, प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर महापुरूषों के नाम पर बने चौक-भवन-शिक्षण संस्थानों की जानकारी, सिविल तथा सैन्य उच्च अधिकारियों की जानकारी लोड की गई है।अग्निवीर फौजी को शहीद का दर्जा क्यों नहीं , जानिए Army ने क्या दिया जबाव इसके साथ विभ्न्नि क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले समाज के प्रतिभावान जनों की उपलब्धियों का ब्यौरा,व्यापार-कारोबार तथा प्रोफेशनल जगत में समाज के उद्यमियों की भागीदारी सहित लगभग हर उपयोगी जानकारी एक क्लिक पर साइट में उपलब्ध करवाई जा रही है। IMG 20231015 WA0064 ये रहे मौजूद: इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह , महाराणा प्रताप जयंती समिति के संरक्षक ठाकुर विनीत सिंह तंवर जिला न्याय वादी, उद्योगपति आर एस चौहान, नरसी चौहान, ग़जराज सिंह चौहान , मानसिंह चौहान एडवोकेट, ठाकुर प्रताप सिंह, सवाई सिंह, रमेश चौहान,अजयपाल तंवर,जय सिंह तंवर,राजेन्द्र सिंह, सुनील तंवर, योगेन्द्र चौहान आदि उपस्थित रहे।