Rewari News: नपा धारूहेडा की आय व्यय मिटिंग स्थगित, जानिए क्यों?

NPA DHR 1

14 साल का टूटा रिकोर्ड, बैठक में महज एक ही महिला पार्षद पहुंची

धारूहेडा: नपा धारूहेडा की हाउस मिटिंग में 18 पाषर्दो में से महज एक ही पाषर्द शमिल हुई। कौरम के अभाव मे मिटिंग को स्थगित कर दिया गया है। अब आगे दोबारा से मिटिंग की जाएगी। नपा स्थापना के 14 साल के दौरान पहली बार ऐसा हुआ है जब आय व्यय ​की मिटिंग मे पार्षद नहीं शामिल हुए है। एक साथ 17 पार्षदो के बैठक मे शामिल होना कहीं न कही  तालमेल का अभाव माना जा रहा है।पाकिस्तान में इमरान नहीं हुए गिरफ्तार, पुलिस ओर समर्थको मे भिंडत

बता दे कि नपा की ओर से 15 मार्च को सुबह 11 बजे आय व्यय ​मिटिंग तथा एक बजे हाउस मिटिंग रखी हुई थी। एक सप्ताह पूर्व सभी पाषर्दो को सूचना भी दे दी गई थी। बुधवार को 11 बजे महज महज वार्ड एक से पार्षद सुमित्रा मुकदम ही बैठक में पहुंची।

npa 11zon scaled
धारूहेडा: नपा बैठक में मोजदू सचिव व नपा चेयरमैन

14 साल का टूटा रिकोर्ड: नपा की स्थापना हुए 14 साल हो चुके है। इतने सालो मे पहली बार ऐसा हुए है कि पार्षद आय व्यय की मिटिंग मे शामिल नहीं हुए है। एक साथ 17वार्ड पार्षदा को बैठक मे शामिल होना चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना यह है कि आगे मिटिंग कब होगी तथा उसमे कितने मैंबर शामिल होंगे।

कौरम के अभाव मे बैठक स्थगित: नपा धारूहेडा मे 18 वार्ड पार्षद है। बैठक के लिए कम से कम 10 पार्षद उपस्थित होने चाहिए। लेकिन धारूहेडा की आय व्यय बैठक में महज एक ही महिला पार्षद पहुंची। ऐसे में कौरम के अभाव में आय व्यय के साथ हाउस मिटिंग भी स्थगित कर दी गई है।

हरियाणा सरकार की बडी पहल: हर जिले में बनेगे गौरक्षक संगठन, इस जिले से होगी शुरूआत
कई पार्षद गए रेवाडी: धारूहेडा में 7 फरवरी को जच्चा व बेटी की मौत हो गई थी। ऐसे में कई पार्षद जांच कमेटी में शामिल होने के चलते रेवाडी नागरिक अस्पताल गए है। आगे दोबारा से मिटिंग बुलाई जाएगी।
प्रवीण छिकारा, नपा सचिव धारूहेडा
धारूहेडा: नपा बैठक में मोजदू सचिव व नपा चेयरमैन