Namo Bharat Train: दिल्ली से धारूहेड़ा रूट पर हरियाणा के रेवाडी व गुरूग्रा में 9 नमो भारत के स्टेशन बनाए जाएंगे। Namo Bharat Train की तैयारियो की लेकर बैठ आयोजित की गई तथा मंथन किय गया कि कहां कितनी जमीन की जरूरत है, इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई ताकि जल्दी से जल्दी जमीन को पूरा किय जा सके।
Rewari Crime: छात्र का दिनदहाडे अपहरण, पैट्रोल छिडक कर लगाई आग
नगर एवं ग्राम विभाग के मुख्य सचिव अरुण गुप्ता ने बैठक में अधिकारियों को जानकारी दी गई है कि इसे बनाने के लिए कितनी जमीन की जरूरत होगी इसके प्रारूप तेयार किया।
नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरुण गुप्ता ने अधिकारियों को इसके लिए जल्द जमीन उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्टेशन निर्माण से जुड़े नक्शे अफसरों को मुहैया कराएं।
Nafe Singh Rathi हत्याकांड में बडा खुलासा: हत्या में प्रयोग की गई कार Rewari रेलवे स्टेशन से बरामद
साइबर सिटी पर स्टेशन निर्माण के लिए 9000 वर्ग मीटर जमीन ग्रीन बेल्ट की चाहिए। प्रवेश और निकासी के लिए स्टेशन के दूसरी तरफ 3000 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता होगी। हीरो होंडा चौक स्टेशन के लिए 10077 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता है।
खेड़की दौला स्टेशन के लिए 50 हजार वर्ग मीटर, बिलासपुर स्टेशन के लिए 12 हजार वर्ग मीटर जमीन की जरूरत है। धारूहेड़ा में डिपो बनाने के लिए 74 हेक्टेयर जमीन की आवश्ययकता है।
जानिए कहां-कहां बनेगे Namo Bharat Train
नमो भारत ट्रेन दिल्ली के सरायकाले खां से शुरू होगी, जो धारूहेड़ा तक जाएगी। दिल्ली में सरायकाले खां, जोरबाग, मुनीरका, एरो सिटी में स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।
इसके नौ स्टेशन हरियाणा के गुरुग्राम और रेवाड़ी की जमीन पर बनाए जाएंगे। इनमें साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पचगांव, बिलासपुर और धारूहेड़ा शामिल हैं।
बैठक मे ये रहे मोजूद: बैठक में Namo Bharat Train गुरुग्राम से एचएसवीपी प्रशासक रेणू सोगन, वरिष्ठ नगर योजनाकार अनिल डबास, संपदा अधिकारी-1 विकास ढांडा, डीटीपी कार्यालय से एटीपी आंचल रोहिल्ला, संपदा अधिकारी-2 दो से उपमंडल अभियंता ज्ञानचंद सैनी के अलावा नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, एचएसआईआईडीसी के अधिकारी शामिल हुए।