Dharuhera गोउपचार टीम पर भिवाडी में कातिलाना हमला, फोन व केश छीना, जान से मारने की धमकी

Dharuhera : यहां के गरीब नगर स्थित नंदू गोशाला की गोउपचार शाला टीम के साथ भिवाडी में कातिलाना हमला ​कर दिया। आरोपित ने न केवल मारपीट की वहीं चिकिस्तक का मोबाइल व नकदी छीन ली। इतना ही नहीं जाने से मारने की धमकी दी।

MARPEET

थाना भिवाडी पुलिस को दी शिकायत में गोकलगढ के रहने वाले व गोशाला के प्रधान रोहित यादव ने बताया कि गरीब नगर में गोशला स्थापित है। गोशाला में धारूहेडा, भिवाडी व आस पास के हादसे में घायल हुए पशुओ को एंबूलेस से गोशाला मेंं लाकर उपचार किया जाता है। शनिवार को गोशााला की टीम ​भिवाडी टीम एंबूलेस लेकर एक पशु को लेने गई थी।

Maha Shivratri पर Delhi-NCR में लगभग 500 लोगों की हालत गंभीर, कहर बना कुट्टू का आटा!

जेसे ही टीम वहा पहुची तो एक युवक ने गोशाला टीम पर हमला कर दिया। वह गाली गलोज करने लगा। आरोपित युवक ने टीम के पास से 600 रूपए व मोबाइल छीन लिया। इतना ही उनको जान से मारन की धमकी दी।

THANA BHIWADI

पुलिस ने मारपीट करने, नकदी व मोबाइल छीनने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एसआई ​अनिल कुमार ने बताया की मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।