रेवाडी: OCCL कंपनी में कर्मचारियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया तथा शपथ दिलाई । इस मौके पर कंपनी प्रेसिडेंट विजय सब्बरवाल, सीनियर जीएम नरेंद्र वालिया, एचआर हेड अनिल वालिया, सुरक्षा अधिकारी, पवन शर्मा, यूनियन प्रेसिडेंट राजकुमार सैनी ,राहुल मल्होत्रा, विद्यानंद गुरदीप, सुभाष, हर सिंह भंडारी, राजेश गुप्ता, बृजेश शक्ति सिंह ओमप्रकाश, अशोक ठेकेदार हर सिंह ,भंडारी देवेंद्र संदीप त्यागी आदि मौजूद रहे।
Paryag स्कूल में बताए नियम: प्रयाग स्कूल में बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी तथा नियमों की पालना करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्राचार्य केशा यादव ने कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि नाबालिग को वाहन न चलाने दे। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाए। इस मौके पर विद्यार्थियों को शपथ दिलाई ।इस मौकेहरीश यादव, गोविंद सिंह, अशोक कुमार, विशाल यादव, वरूण यादव मैजूद रहे।धारूहेड़ा में Property tax का करोड़ों रुपए बकाया, DMC ने ली बैठक
…………………
लापरवाही बन रही हादसा: नंदरामपुर बास रोड स्थित संत कबीर पब्लिक स्कूल में बच्चों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के बारे में अवगत कराया गया। बच्चों को शपथ दिलाई गई कि वाहन चलाते समय हमेशा यातायात नियमों की पालना करें। इस मौके पर चेयरमैन दिनेश सैनी,वाइस चेयरमैन राकेश सैनी , कुलदीप सिंह, महेश गौतम, नूतन अग्निहोत्री ,पूजा नागोरी ,वसुधरा देवी आदि मौजूद रहे।
जान है तो जहान है: औद्योगिक कस्बा स्थित मुंजाल ऑटो कंपनी में सुरक्षा अभियान के चलते एचआर प्रभारी अर्जुन कौशिक ने कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।।
सावधानी ही बचाव: यहां से सोहना रोड स्थित नगरपालिका धारूहेड़ा कार्यालय में नपा सचिव प्रवीन छिकारा ने स्टाफ को सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि लापरवाही के चलते हर साल अनेक लोग सड़क हादसे में मर रहे हैं।
EPFO News: खुशखबरी, इस दिन खाते में आएगा EPFO का ब्याज
इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अखबार की एक बहुत बड़ी पहले लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति न केवल जागरूक किया जा रहा है बल्कि उनकी सहायता भी की जा रही है इस मौके पर नपा चेयरमैन कंवर सिंह ,उप चेयरमैन अजय जांगड़ा, उमेद, परवीन, नवल किशोर, सत प्रकाश, दीपक यादव, राकेश कुमार, वेदआर्य, बिजेन्दर, अंकित, विनय कौशिक, आदि मौजूद रहे।