रेवाड़ी: शहर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता पर एक युवक ने हमला कर दिया। पहले नेता की गाड़ी में तोड़फोड़ की। साथ ही गाड़ी में रखे 2.50 लाख रुपए की नकदी भी चोरी कर ली।
तोड़फोड़ का विरोध किया तो कर दी धुनाई:
गुरुग्राम के सेक्टर-21 निवासी एवं गुरुग्राम भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव पवन यादव बीती रात रेवाड़ी के अभय सिंह चौक के पास एक शादी में शामिल होने के लिए आए थे। पवन अपनी कार पार्किंग में खड़ी कर शादी में चले गए। रात करीब 11 बजे खाना खाते समय एक युवक ने बताया कि गांव डूंडाहेड़ा निवासी प्रदीप यादव ने उनकी कार पूरी तरह तोड़ दी है। खाना छोड़कर पवन तुरंत पार्किंग में पहुंचे तो कार पूरी तरह टूटी हुई थी। उन्होंने कार तोड़ने का विरोध किया तो प्रदीप ने मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान चाचा विरेंद्र, रामअवतार, विजय, सुरेंद्र व नितिन भी आ गए। उन्होंने कार में सामान की जांच की तो अंदर रखे 2.50 लाख रुपए गायब मिले।
तोड़फोड़ के बाद युवक हुआ फरार:
तोड़फोड़ के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। वारदात की सूचना पवन ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची शहर थाना पुलिस ने पवन यादव की शिकायत पर प्रदीप के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ करने, धमकी देने व चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार है।