श्रीराम कथा के शुभारंभ पर धारूहेड़ा में निकाली कलश यात्रा

kalash 11zon

धारूहेड़ा: यहां के सेक्टर छह के सामुदायिक केंद्र में श्रीमद भागवत कथा सेवा समिति की ओर से श्रीराम कथा ज्ञान सप्ताह आयोजित की जा रही है। रविवार को कथा के शुभारंभ से पहले कलश् यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बडी संख्या मे सेक्टर चार व छह से महिलाए शामिल हुई। कलश यात्रा को बालकृष्ण महाराज कथा वाचक ने रवाना किया।भिवाड़ी प्रशासन की गुंडागर्दी, धारूहेड़ा में फिर छोडा कैमिकल युक्त पानी देखिए वीडियो

kalash yatra 11zon

कलश् यात्रा सेक्टर चारए के शिव मंदिर से शुरू होकर कथा स्थल सामुदायिक केंद्र सेक्टर छह में जाकर समाप्त हुई। इस मौके पर सरोज शर्मा व अनादि शंकर शर्मा बतौर यज्ञमान मौजूद रहे। कथा आयोजक डीके शर्मा ने बतायाा कि  24 सितंबर को कथा के समापन पर पूणाहूति के साथ हवन व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

सस्ती होगी प्रोम, हरियाणा में अब गायों की होगी कदर, जानिए कैसे

कथा रोजाना 3 से सांय 7 बजे तक होगी। इस मौेक पर वार्ड पार्षद कमलेश देवी, नरेंद्र यादव, आत्मराम, बाबूलाल लांबा, नरेश , श्रवण, सुरेश व करीब 700 से अधिक महिलाएं मौजूद रही।