Haryana News: इंटर-कॉलेज हैकथॉन में गुरावडा की टीम बनी टॉपर

इंटर-कॉलेज हैकथॉन में गुरावडा की टीम बनी टॉपर
इंटर-कॉलेज हैकथॉन में गुरावडा की टीम बनी टॉपर

Haryana News: राजकीय महाविद्यालय खरखडा के भौतिकी और अर्थशास्त्र विभाग की ओर से “ऊर्जा का प्रबंधन, भविष्य का प्रबंधन” थीम के साथ इंटर-कॉलेज हैकथॉन 2024 का आयोजन किया।

प्रतियोगिता में रेवाडी जिले के छह कॉलेजों की आठ टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, गुरावडा ने पहला पुरस्कार हासिल किया। वहीं गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमेन, रेवाड़ी को दूसरा तथा राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा में तीसरे स्थान पर रही ।Haryana News

प्रिंसिपल अर्चना सूटा ने विजेताओं को बधाई दी और ऊर्जा प्रबंधन में भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए कुशल और किफायती समाधान की आवश्यकता पर जोर दिया। इस मौके पर डॉ. सिधांशु, डॉ. मनु, डॉ. मीनाक्षी, डा सत्येन्द्र चैहान व कविता उपस्थित रही।