Fraud at Dharuhera: कर्ज दिलाने के नाम पर ठगी, धोखे से करवाई 3 कनाल जमीन रजिस्ट्री की, DGP के पास पहुंचा मामला ?

TEH DHR 1

धारूहेड़ा: कस्बे के गांव कापडीवास में एक रिश्तेदार ने जमीन पर कर्ज दिलाने के लिए  ठगी कर ली, इतना ही लोन के नाम जीमन लेकर धोखे से जमीन को बेच दिया। पीडित ने डीजीपी, आईजी रेवाडी व एसपी को शिकायत भेजकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।Haryana: कांग्रेस की दुकान में सामान ही नही: नायब सैनी

डीजीपी को भेजी गई शिकायत में कापडीवास की रहने वाली राजबाला पत्नी यशविंद्र ने बताया कि उसके पिता के नाम 9 एकड जमीन थी, लेकिन उस पर बैंक का 24 लाख का कर्ज था। उनके राजस्थान के अलवर के गांव राबडा निवासी रिश्तेदार नरेंद्र ने 2013 में कहा कि वह उनके पिता से जमीन को तीनोंं भाईयो को करवा देगा, लेकिन पिता का कर्जा आपको भरना होगा।

उसके हिस्से में 8 लाख रूपए आया। उसके दोनो भाइयो ने अपने हिस्से पेसे नरेंद्र को दिए तथा उसने मेरे को 3 कनाल जमीन पर 15 लाख का एक साल का लोन दिलाने की बात कही। वह तथा उसकी पत्नी ने जमीन को अपने नाम करवाने के बाद एक साल के लिए रहण करवा दी।

THANA DHR

उसने कहा कि एक साल का एडवास ब्याज काटकर उसने 12 लाख 60 हजार रूपए देने की बात की। उन्होंने कहा कि राजबाला के नाम एक बैंक खाता खुलवाना पडेगा ताकि लोन की राशि दिखााई जा सके। आरोपित नरेंंद्र ने उसका मालपुरा पीएननबी में खाता खुलवाया तथा चार चैक साइन करवा ले लिए। चुंकि नरेद्र उनकी रिश्तेदारी में होने के चलते वह उस पर विश्वास करते थे। वह एक साल में पैसे नहीं दे पाया। पैसे के लिए दबाव बनाने लगा तो वह कहने लगा कि दो ​साल के लिए रहण आगे करवा लो ओर बाद में पैसा देना। वह तथा उसकी पत्नी दोबारा तहसील गए तथा 2015 तक रहण करवा दी।कडी सुरक्षा के साथ फरलो पर आश्रम पहुंचा राम रहिम, पहला वीडियो आया सामने, जानिए क्या किया इशारा

2015 में नवंबर तक उसने 24 लाख रूपए चार बार बैंक एनईएफटी से दे दिए। जब वे जमीन को रहण की उतारने के लिए कहने लगे तो नरेंद्र उनको टालता रहा। वे इस लिए चुप रहे कि जमीन उनके पास है तथा पैसे पूरे दे दिए है ओर नरेद्र उनके रिशतेदार है। अप्रेल 2023 में उसे पता चला कि उसके मालपुरा में जो खाता खुलवाया है उसमें 25 लाख डाले गए तथा उसके पत्नी के नाम से निकाल लिए है। इनता ही नही रहण की बजाय उसकी जमीन को नरेंद्र से मालपुरा के कमला पत्नी जिले को रजिस्ट्री करवा दी है।

 

FRAUD

इस धोखाधडी में नरेंद्र, कमला, कमला का पति जिले सिंह, नायब तहसीलदार कृष्ण यादव, पीएनबी बैंक प्रभारी, हनुमंत अनूप शामिल है। यशविंद्र ने ​बताया कि जब वह तससील आया तो पता चला कि उसकी जमीन को नरेंद्र सिंह ने रहण की बजाय मालपुरा की कमला को बेच दिया है।

 

उसके साथ लोन दिलाने के नाम पर धोखाधडी हुई है। जब जाचं करवाई तो पता चला कि आरापी नरेंद्र पर जडथल में 21 जनवरी 2022 में धोखाधडी व 28 मई 2023 में धारूहेडा में धोखाधडी का मामला दर्ज हैा । यह भूमाफिया लोन देने के नाम पर लोगो से ठगी करके जमीन धोखाधडी से बेच देता है।