धारूहेड़ा: जौनावास विद्युत निगम के एसडीओ आशीष गुप्ता ने बताया कि उपभोक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा बिजली आपूर्ति हो सके। इसके लिए मैंटीनेंस कार्य किया जाएगा। मैेंटीनेंस कार्य के चलते जौनावास फीडर की आपूर्ति 8 घंटे बंद रहेगी।Haryana: 4 IPS और 47 HPS का तबादला, यहां देखिए लिस्ट
बिजली के तारों को बदलने व मरम्मत कार्य के चलते गुरूवार, 05 अक्टूबर को धारूहेड़ा के करीब एक दर्जन गांवों में सुबह 8 से 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। विभाग की ओर से इसके एवज में रात को अतिरिक्त् बिजली दी जाएगी।
















