रेवाडी: सुनील चौहान। पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी के दिशानिर्देशानुसार महिला एएसआई प्रवीण की अगुवाई में दुर्गा शक्ति की टीम ने रेवाड़ी जिले के गाँव भोतवास के आरकेसी स्कूल में पहुंची तथा छात्राओं को महिला विरुद्ध अपराध, महिला सुरक्षा व बाल यौन अपराधों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दुर्गा शक्ति इंचार्ज महिला एएसआई प्रवीण ने छात्राओं को सबोधित करते हुए बतलाया कि यदि आपके साथ कोई यौन शोषण करता है तो उसे किसी भी सूरत में सहन ना करे। इस बारे में आपके माता-पिता, स्कूल स्टाफ से बात करें। इसके अलावा आप अपने साथ हो रहे यौन शोषण की शिकायत पुलिस को भी दे ताकि इस प्रकार बच्चों के साथ होने वाली यौन शोषण की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने पोस्को अधिनियम, महिला विरुद्ध अपराध के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर महिला सिपाही सुषमा, सोनिका व रुबीना ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए। इस अवसर पर दुर्गा शक्ति की समस्त टीम के अलावा स्कुल के विद्यार्थी व अध्यापक गण उपस्थित थे।