धारूहेडा: पुलिस की ओर से टैंपो चालका व दुकानदारो को नशे के प्रति जागरूकता के लिए सोमवार रात को नशा मुक्ति जारूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर बस स्टैड व भगत सिंह चौक पर लोगो को नश से दूर रहने के लिए जागरूक किया।CM योगी आदित्यनाथ का जन्म दिवस मनाया
थाना धारूहेडा प्रभारी निरीक्षक पहलाद सिंह ने कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से मादक पदार्थों व नशीली दवाइयों का सेवन करने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है।
नशा करने से परिवार में आर्थिक नुकसान होने के साथ उसके स्वास्थ्य पर भी गलत असर पड़ता है। नशे की लत इंसान को खोखला बनाती है। कुछ नशीली दवाइयां ऐसी होती हैं जिसकी लत से युवा आदि हो रहे है।Rewari: ट्रेन की चपेट में आने महिला की मौत, हाथ पर गुदा है सुनीता, नही हुई पहचान
शहर में शराब, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट का चलन ज्यादा है। झुगगी झोपडियो मे श्रमिक नियमित नशे का सेवन कर रहे है तो जीवन के लिए घातक है। इस मौके लोगो को नशे से दूर रहने के लिए संकल्प भी दिलाया