धारूहेड: यहां सोहना रोड स्थित उपतहसील मे सोमवार को डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने औचक निरीक्षक किया। इस मौके पर तहसील में आए लोगो से बातचीत की। उन्होंनें सख्त निर्देश दिया कि लोगो को किसी प्रकार की पेरशानी नही होनी चाहिए।Rewari News: विपुल गार्डन सोसायटी में दमकल विभाग ने कि मोक ड्रिल
बता दे कि सोमवार करीब 11 बजे डीसी मोहम्मद इमरान रजा उपतहसील पहुंचेंं। सबसे पहले हाजिरी रजिस्टर चैक किया तथा तहसील मे आए लोगो से रजिस्ट्री व अन्य सुविधाओ को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा गर्मी मे समय ठंडा पानी तहसील मे होना चाहिए ताकि लोगो को पेयजल की परेशानी नही झेलनी पडे।
टीन शेड लगाने के आदेश: जब पेयजल का निरीक्षण किया तो धूप के चलते पेयजल वाले स्थान पर टीन शेड लगाने की बात कही ताकि लोगो धूप से निजात मिल सकें। इतना ही नहीं पक्षियो के लिए पानी की व्यवस्था करवाने की बात कही।Dharuhera Murder Case: पत्नी व उसके प्रेमी को फसाने के लिए की थी हत्या
सफाई मिली बदहाल: तहसील मे किए निरीक्षण के चलते सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली। उन्होंने खराब पडे सामान को हटाने व सफाई व्यवस्था ठीक करवाने की बात कही। मौके पर मिले राकेश, अनिल यादव, नरेश, भोम सिंह, लोकेश ने बताया कि तहसील मे सफाई व्यवस्था बिल्कुल नही है। शौचालयो की हालत बदहाल है।
नायब तहसीलदार श्याम सुंदर ने बताया उपतहसील मे सफाई कर्मचारी नही है। नपा से सफाई कर्मचारी बुलवाकर सफाई करवाई जाती है।
धारूहेडा: उपतहसील मे बदहाल सफाई