Rewari: दशलक्षण पर्युषण पर्व का हुआ समापन, धारूहेड़ा में बैंड बाजे के साथ निकाली शोभा यात्रा

धारूहेड़ा: यहां के मुख्य बाजार स्थित श्री 1008 चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे जैनियों के दशलक्षण महापर्व पर्युषण का गुरूवार को समापन हो गया। इस मोके पर समाज की ओर से बैंड बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई।36वीं हरियाणा स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप: जानिए इस बार किस शहर में होगी

JAIN

प्रधान निवेश जैन ने बताया कि कामसेवन का मन से, वचन से तथा शरीर से परित्याग करके अपने आत्मा में रमना ब्रह्मचर्य है। संसार में समस्त वासनाओं में तीव्र और दुद्र्वर्ष कामवासना है। इसी कारण अन्य इन्द्रियों का दमन करना तो बहुत सरल है किन्तु कामवासना की साधन भूत काम इन्द्रिय का वश में करना बहुत कठिन है।
Flipkart की Big Billion Days Sale शुरू, ढ़ेरो प्रोडक्ट्स पर शानदार आफर ही आफर
शोभा यात्रा चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर से शुरू हुई तथा भगत सिंह चौक से नसिया जी रोड पर समाप्त हुई। इस मौके पर सरंक्षक विजय जैन, प्रधान निवेश जैन, सचिव मुकेश जैन, गौरव जैन, विपिन, विकास, रितेश, विशाल, मंगतराम, रजत जैन आदि मौजूद रहे।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan