धारूहेड़ा: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बुधवार को सीएम फ्लाइंग (CM Flying raid) की टीम ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की टीम के साथ मिलकर ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसा। इस दौरान कुल 5 ओवरलोड वाहनों को जब्त कर लाखों रूपए जुर्माना लगाया गया है। सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई के बाद वाहन चालको में अफरा तफरी मच गइ्रHaryana: रोडवेज कर्मचारियों ने हिसार बस स्टैंड के गेट पर जड़ा ताला !
आरटीए विभाग के एमटीओ द्वारका प्रसाद व सीएम फ्लाईगं से सतेद्र सिंह, हवलदार सुनील, एएसआई कर्मपाल, एएसआई ओमप्रकाश बताया कि सूचना मिली थी कि राजस्थान की तरफ से रोजाना बडी संख्या में ओवरलोड वाहन गुजर रहे है।
वाहनो में बिल्डिंग मेटिरियल लदा रहता है। जो क्षमता से ज्यादा होता है। बुधवार की सीएम फ्लाइंग की टीम ने आरटीए टीम के साथ मिलकर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर धारूहेडा के पास चेकिंग की तो 5 ओवरलोड वाहन पकड़े गए। सभी वाहनो को जब्त कर जंगल बेवलर कांप्लैक्स पार्किंग में खडे कर दिए है।दीवाली से पहले सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा पुलिस को दिया तोहफा, जानिए क्या होगा फायदा
वाहनो पर जुर्माना लगाया
आरटीए विभाग के एमटीओ द्वारका प्रसाद ने बातया कि पकड़े गए वाहनों पर जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इसी माह के अंदर वे ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 42 लाख रुपए का जुर्माना लगा चुके हैं तथा आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।















