Chairman NPA dharuhera: धारूहेडा नपा चेयरमैन मामले में चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में करवाए ब्यान दर्ज, ​पढिए कब होगा फैसला

चेयरमैन मामले को लेकर सुप्रीम कोट मे अगली सुनवाई 23 जनवरी को
धारूहेडा: सुनील चौहान। धारूहेडा नपा के चयेरमैन का मुददा गहराता ही जा रहा है। शुक्रवार को कंवर के हाईकोर्ट कोर्ट के फैसले विरोध में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के चलते कंवर सिंह शु्क्रवार को अपने अपने कागजात लेकर पहुंचना था। कंवर अपने कागजात लेकर शुक्रवार को पेश नहीं हुए। सुप्रीम कोर्ट की ओर से अब दोबारा से अब 23 जनवरी को सुनवाई होगी
क्या था विवाद: चुनाव आयोग को दी शिकायत में संदीप बोहरा के साथ साथ सात अन्य चेयरमैन उम्मीदवारों ने एफिडेविट देते हुए आरोप लगाए थे कि कंवर सिंह ने जो 10 वीं मार्कशीट फर्जी है। एसडीएम की ओर से कंवर सिंह की मार्कशीट को हरियाणा बोर्ड के अनुसार वैध नहीं बताते हुए फर्जी करार दिया गया था। जांच रिपोर्ट चुनाव आयोग के पास भेजी गई थी। कंवर सिंह को चुनाव आयोग की ओर से मार्च 21 मे डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। इसी के कंवर सिंह की ओर से मार्कशीट को लेकर हाईकोट में अपील की थी। 09 सितंबर को हाइेकोर्ट कंवर सिंह की मार्कशीर्ट का वेध करार देते हुए चुनाव रदद करने का आदेश दे दिया था। इसी के चलते 12 सितंबर को चुना होने थे, लेकिन दोबारा ने 9 सितंबर को ​हाईकोर्ट ने कंवर सिंह मार्कशीट को योगय बताते हुए उसे चेयरमैन नियुक्त करने के आदेश दिए थे। जिसके चलते चुनाव रदद हो गए थे।
चुनाव विभाग ने की याचिका दायर: चुनाव आयोग के अनुसार चुनाव विभाग हरियाणा की ओर से कोर्ट में कवंर सिंह के  फैसले के विरोध में याचिका दायर की है। जिसके चलते 27 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट की ओर से याचिका पर अपील मंजूर  करते हुए कवंर को दिसंबर 10 को जबाव मांगा गया है। शुकव्रार को कंवर सिंह पेश नही हुए। अगली सुनवाई 23 जनवरी को होगी।