Rewari News: उडनखटोले से लाया दुल्हन, बचपन का सपना हुआ साकार

HALICOPTER 2 11zon

रेवाडी: उडनखटोले से दुल्हन लाने का ट्रेड आजकल बढता ही जा रही है। पिछले सप्ताह गांव जैनावाद से एक युवक उडनखटोली से दुल्हन लेकर आया था, वही एक फिर गांव मुंडिया खेड़ा निवासी दीपक कुमार पडोस गांव खरकडा से दुल्हन लेकर आया है। Murder in Rewari: गार्ड का शव जला हुआ मिला, हत्या का मामला दर्ज

बता दे कि मुडियां खेडा निवासी दीपक की गांव खरखड़ा निवासी विनती के साथ सगाई हुई थी। विनती के पिता कोर्ट में टाइपिस्ट है। शुक्रवार को दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले है।

दोनों के गांवों की दूरी महज कुछ किलोमीटर की है, लेकिन दीपक के पिता ने उसके बचपन के सपने को पूरा करने के लिए इसी ऐतिहासिक दिन को चुना।

Turkey-Syria Earthquake: तबाही में 21000 मौतें, भूकंप के 100 घंटे! जानिए अपडेट
खरखड़ा आया दुल्हा
दीपक की शादी के लिए हेलीकॉप्टर बुक किया और शुक्रवार को दुल्हन लाने के लिए गांव मुंडिया खेड़ा से हेलीकॉप्टर में गांव खरखड़ा रवाना हुआ। गांव में हेलीकॉप्टर को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।