राजस्थान सरकार पर मामला दर्ज का कोई असर नहीं
धारूहेड़ा: राजस्थान सरकार पर मामला दर्ज करने के बावजूद भिवाड़ी प्रशासन पर कोई असर नहीं है। सरेआम शनिवार शाम को बिना बारिश काला रसायन युक्त पानी छोड़ दिया गया है। पानी इतनी तेज गति से आ रहा है मानो काला पानी की बाढ़ आ गई हो। शनिवार को सोहना रोड, अलवर बाइपास काले पानी से लंबालब भर गया है।
सडक पर भरा दो दो फीट पानी: सोहना रोड पर सडक पर दो दो फीट पानी जमा हो गया। पानी का बहाव इतना तेज रहा कि पानी नगरपालिका कार्यालय के सामने, सैनी मौहल्ला व सोहना रोड लंबालब भरा गया। चार दिन काले पानी से राहत मिली थी, लेकिन शनिवार को फिर वही हालत हो गए है।फ़्रांस दौरे से वापस लौट रहे पीएम मोदी
प्रशासन को कोस रहे लोग: लोग प्रशासन को कोस रहे है। जब बारिश ही नही फिर भी सारा पानी सरेआम छोड़ा जा रहा है। लोगो का आरोप है राजस्थान सरकार को बिलकुल निकम्मी हो चुकी है। सरेआम पानी छोड़ रहा है।