Bhiwadi Election : BMA अध्यक्ष पद के Election 15 को, दोनो के बीच होगी कांटे की टक्कर

BMA 2

Best24News, Bhiwadi news : भिवाड़ी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 15 सिंतबर को होने है। पद के चुनाव को लेकर पांच उद्योग पतियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। जिसमें से 3 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है।Flex Fuel Car Launched: पेट्रोल का झंझट खत्म, खेत में उपजाए ईंधन से दौड़ेगी यह कार, नितिन गडकरी ने किया लॉन्च

कांटे की होगी टक्कर: तीन उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के बाद अब मुकाबला रोचक हो गया है। BMA के होने वाले चुनाव में अब BMA के निवर्तमान सचिव जसवीर चौधरी और BMA के पूर्व सचिव रह चुके डीवीएस राघव के बीच सीधा मुकाबला होगा।

ELECTION

इन्होंने लिए नामांकन वापस: अध्यक्ष पद के लिए मुकेश चौधरी, जी. एल. स्वामी समेत सुशील राजपूत ने अपने अपने नामांकन पत्र वापस लिए है। अब मैदान मे केवल दो ही उम्मीदवार रह गए है।Haryana Monsoon Session: हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र में पारित हुए 9 विधेयक, जानिए क्या होगा बदलाव

मुख्य चुनाव अधिकारी पी.के धूत ने बताया कि 15 सितंबर को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक BMA सभागार में वोट डाले जाएंगे। इसी दिन शाम 5 बजे वोटों की गिनती की जाएगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan