मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

सावधान! अननोन महिलाओ की वाटसएप कॉल हो सकती है घातक. जानिए कैसे फसाते है चुंगल में

On: June 3, 2023 11:26 AM
Follow Us:

 

धारूहेडा में व्यापारी की अश्लील वीडियो बनाकर गिरोह ने ठगे 16.95 लाख

धारूहेडा:  ठग गिरोह आजकल नए नए हथकंडे अपना रहा है. एक गिरोह ने धारूहेडा एक व्यापारी की अश्लील वीडियो बनाकर उनसे अपने खाता में 16.95 लाख रुपए जमा करा लिए.Rewari Crime: बावल मकान मे सेंघ: परिवार सोता रहा, छत से घुसे चोर, नकदी व जेवरात चोरी

थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत मे मूल रूप से गुड़गांव निवासी व वर्तमान धारूहेड़ा में रह रहे धर्मसिंह ने बताया कि 17 मई व्हाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आई थी। उन्होंने यह कॉल रिसीव की तो एक युवती अर्धनग्न हालत में थी और उनसे बातचीत करने लगी।

यह भी पढ़ें  Railways News: होली पर रेवाड़ी से होकर चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

FRAUD 11zon

इसी दौरान शातिर ने उनकी स्क्रीन रिकार्डर के जरिए वीडियो बना ली। इसके पांच दिन बाद उनके पास एक अन्य नंबर से कॉल आया जिसमें फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच से होना बताते हुए कहा कि आपकी एक अश्लील वीडियो यू.ट्यूब पर चल रही है.

Rewari: RSS ने धारूहेडा मे मनाया हिंदू साम्राज्य उत्सव
शातिर ने किसी यू.ट्यूब के अधिकारी का नाम बताते हुए उसका मोबाइल नंबर दे दिया। शातिर ने खुद को यू.ट्यूब का अधिकारी बताते हुए कहा कि वीडियो कराने के लिए खाते में तुरंत 50 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। इसक बाद दूसरे शातिर का फोन आया और क्राइम ब्रांच में बताते हुए कहा कि अभी भी वीडियो चल रही है.

यह भी पढ़ें  HSEB Result: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं के Result में कौन सा जिला बना टॉपर

फिर कुछ देर बाद अन्य शातिर का फोन आया जिसने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि जिस युवती की यह वीडियो थी उसने फांसी लगा ली और वह अस्पताल में दाखिल है। इस प्रकार शातिरों ने उनसे खाता में 16.95 लाख रुपए डलवा लिए।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now